
मंगला धुरी पारा नदी किनारे रात में जुआरियों की महफिल सजी हुई थी, इसकी सूचना पाकर पुलिस आरोपियों के मोबाइल लोकेशन का पता करते हुए मौके पर पहुंची। ACCU टीम और सिविल लाइन पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पांच जुआरियों को पकड़ा गया जो पॉइंटर लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने पांच जुआरियों से ₹20,000 , पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल जप्त किया है। इस मामले में पुलिस के हाथ अशोक नगर चौक सरकंडा निवासी भारत जायसवाल, सतनाम नगर अमेंरी निवासी राजा नेताम, बगीचा पारा अमेरी निवासी अंकित भार्गव और दो नाबालिग जारी लगे हैं।

इधर सीपत पुलिस ने भी जुआ के खिलाफ प्रहार करते हुए पांच गैम्बलर को गिरफ्तार किया है। सूचना के बाद पुलिस ने खमरिया में छापा मारा तो पुलिस के हाथ अजय लहरें, कंचन सिंह केवट, संजय केवट, विजय केवट, शनि केवट हाथ लगे जिनके पास से 5450 नगद ताश पत्ती आदि बरामद हुई है।