

बिलासपुर– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी उत्तरप्रदेश से शनिवार को आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 20वीं किश्त की राशि जारी की। इनमें पूरे देशभर में नौ लाख से अधिक किसानों को बीस हजार पांच सौ करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई।वही बिलासपुर जिले के एक लाख 2 हजार 353 किसानों के बैंक खाते में 02-02 हजार रूपए के दृष्टिकोण। से 23 करोड़ रूपए से अधिक की राशि का अंतरण किया गया। हर चार महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मन निधि के माध्यम से किसानों को सालाना₹6000 प्रदान किए जाते हैं लिहाजा किसानों को समृद्ध बनाने की दृष्टिकोण से केंद्रीय सरकार के द्वारा यहां पर हेल्प की गई है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किस देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है ऐसे में किसने को समृद्ध करने की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार की है और इस दिशा में तेजी से कार्य भी किया जा रहा है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों के लिए यह अवसर बेहद खास होता है बिलासपुर में यहां आयोजन कृषि महाविद्यालय कोनी के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।