

बिलासपुर :- रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों का दौरा कर सुरक्षा इंतज़ामों का जायज़ा लिया। उन्होंने देवकीनंदन चौक, गोल बाजार, बिलासा चौक, रिवर व्यू जैसे स्थानों पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाया जा सके।इसी अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने रक्षा का वादा सुरक्षा का इरादा, राखी की डोर क़ानून की ओर” थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बाँधकर उनसे सुरक्षा का वचन लिया।इस पहल में करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी भारती मरकाम समेत महिला पुलिसकर्मियों को भी राखी बाँधी गई। पुलिस ने भी छात्राओं को रक्षा सूत्र बाँधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। यह संवाद पुलिस और नागरिकों के बीच भरोसा और सहयोग का संदेश देता है।रक्षाबंधन के दिन ट्रैफिक और चौक चौराहों पर तैनात जवानों को भी राखी बाँधकर उनका सम्मान किया गया। बिलासपुर पुलिस का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम आपराधिक गतिविधियों को रोकने और समाज में सुरक्षा की भावना को मज़बूत करने में सहायक हैं।