एसईसीआर लगातार विकास कार्यों का हवाला देकर अलग-अलग रूट के ट्रेनों को रद्द कर रहा है।इसके चलते ना केवल बिलासपुर जोनल स्टेशन सुना नजर आ रहा है।बल्कि बचे खुचे चल रहे ट्रेनों में भी भीड़ भाड़ नजर आ रही है।इसी तरह शनिवार की दोपहर हावड़ा से मुंबई रूट के ओर जाने वाली समरसता एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।आलम यह था कि स्लीपर क्लास में भी अनावश्यक यात्रियों की भीड़ नजर आई,,वही जनरल कोच में तो यात्री प्रवेश द्वार के साथ संडास के पास भी बैठकर यात्रा करते नजर आए।ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर भी रेलवे की किसी तरह की कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आई।शायद यही वजह रही कि जिन्होंने स्लीपर कोच में पैसे देकर सीट का रिजर्वेशन करवाया था उन्हें भी आरामदायक यात्रा का लाभ नहीं मिल पाया।
