श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को हुई। श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु उपस्थित हुए। कथावाचक अभिनव गोपाल शरण महाराज ने हर रोज अलग-अलग वचनों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बुधवार को भागवत कथा का समापन विधि विधान से किया गया। जिसमें महायज्ञ करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। वृंदावन से आए ब्राह्मणो के द्वारा महायज्ञ संपन्न कराया गया। यज्ञ में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि बिलासपुर में इस तरह का आयोजन बिलासपुर वासियो को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने का काम कर रहा है। हर क्षेत्र में धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए इस तरह से भागवत कथा होना जरूरी है। जिसमें हमारी संस्कृति के बारे में हमें और ज्ञान और करीब आने का मौका मिलता है। समापन मे श्रद्धालु बड़ी संख्या में आहुति देने पहुंचे और भोग भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया। राधा गोपाल सत्संग सेवा संघ और लक्ष्मी नारायण सेवा संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बड़े संत इस कथा का हिस्सा बने।
