

बिलासपुर – विद्यार्थियों के अंदर छिपी विज्ञान की ज्ञान को सामने लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की गई है विभिन्न स्कूलों में स्थापित विद्यार्थियों को नई आविष्कार की जानकारी देता है जो उनके भविष्य के लिए काफी लाभदायक रहता है बिलासपुर में भी कई स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित है जिसमें से शासकीय बहुउद्देश उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद के तीन प्रोजेक्ट को छत्तीसगढ़ में देश भर में सराहा गया है। हालांकि बिलासपुर शहर में और भी कई स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब है लेकिन इन सबको पीछे करते हुए यहां के विद्यार्थियों ने या उपलब्धि हासिल की है ऐसे में जरूरत है तो अन्य स्कूलों में भी इस तरह की व्यवस्था को सुचारु किया जाना ताकि विद्यार्थियों को एक मंच मिल सके और वह अपनी प्रतिभा को साबित कर सके आने वाले समय में यानी 12 अगस्त को सरकंडा के सेंट्रल लाइब्रेरी में मौजूद इंक्यूबेशन सेंटर में अटल टिंकरिंग डे के अवसर पर यहां खास आयोजन किया गया है जिसमें स्कूलों के विद्यार्थियों को बुलाकर उनके अंदर के वैज्ञानिक सोच को दर्शाने का मौका दिया जाएगा निश्चित तौर पर यह विद्यार्थियों के लिए एक बेहतर कदम माना जा रहा है।