बलात्कार के मामले में जेल से छूटते ही पीड़िता के घर जाकर केस वापस लेने उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को फिर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फिर से आरोपी किशन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने रिपोर्ट लिखाया कि बलात्कार के आरोपी किशन पटेल जमानत मिलने के बाद उसके घर आकर बच्चों के साथ उसे भी जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार का केस वापस लेने महिला पर दबाव बना रहा है।धमकी देकर आरोपी ने उसके बच्चों के साथ जमकर मारपीट भी की।घटना के बाद डरी सहमी पीड़िता ने इसकी जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी।जिसके बाद मंगला निवासी आरोपी किशन पटेल को मौके गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध गम्भीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
