अनंत चतुर्दशी पर गणपति बप्पा विदाई ले रहे हैं । विगत 10 दिनों तक लंबोदर महाराज को विराजित कर उनकी सेवा, पूजा, अर्चना की गई । भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि , शुभता और बुद्धि के देवता है । सार्वजनिक उत्सवों के साथ घरों और कार्यालयो में भी उनकी स्थापना की गई। इसी क्रम में जगमल चौक स्थित जी न्यूज़ कार्यालय में भी हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान गणपति विराजे। 10 दिनों तक विधि- विधान के साथ उनकी पूजा अर्चना की गई। जहां अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर हवन कर पूर्णाहुति प्रदान की गई, साथ ही गणपति जी की महा आरती भी हुई। इस अवसर पर ग्रैंड गुंबर केबल टीवी नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर रवीश गुम्बर के साथ संस्था के कर्मचारी- अधिकारी भी सम्मिलित हुए, जिन्होंने पूजा अर्चना के पश्चात भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया।

