
आखिर कार जिला शिक्षा अधिकारी के फटकार के बाद नींद से जागे बीईओ ने भ्रष्टाचारी,,गैरजिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ मिले शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।हम बात कर रहे है शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दो मुहानी स्कूल की।जहां पदस्थ शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण के खिलाफ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों और दो मुहानी के सरपंच ने बीईओ से लेकर एसपी तक को शिकायत की है।

शिक्षक प्रवीण कुमार पर आरोप है कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ उन्हें जबरिया मारा पीटा जाता है।इतना ही नही शिक्षक प्रवीण अपने मन मुताबिक स्कूल भी आते जाते है।बावजूद इसके गैरजिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने शिक्षा विभाग खास कर बीईओ के हाथ कांप रहे हैं।यही वजह रही कि मामला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेकर पहले तो बीईओ को फटकार लगाया उसके बाद उन्हें मामले में जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपने निर्देशित किया है।
