
दिल्ली के खेल गांव में आयोजित अंडर 14 नेशनल स्पोर्ट्स के तहत आयोजित कबड्डी में छत्तीसगढ़ ने लहराया परचम है।गुजरात,हरियाणा झारखंड जैसे राज्य को पछाड़ छत्तीसगढ़िया खिलाड़ियों ने देशी खेल में नया रिकॉर्ड बनाया है।डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल जाता के छात्र छत्तीसगढ़ का नेतृत्व कर रहे थे। 3 दिवसीय अंडर 14 नेशनल स्पोर्ट्स में ,डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता अंडर 14 बालक कब्बड्डी टीम ने परचम लहराया है।

इस आयोजन में भारत भर के 28 राज्यों ने भाग लिया था।छत्तीसगढ़ डीएवी की ओर से बेमेतरा जाता प्रतिनिधित्व कर रही थी।टीम गुजरात को क्वाटर फाइनल में, हरियाणा को सेमीफाइनल में हरा कर फाइनल पहुंची।फिर फाइनल मुकाबला झारखंड से हुआ। इस महासमर में टीम को प्रदेश का नाम रोशन करने का अवसर मिला।