
रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध रूप से लगाए गए बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से एक पालतू गाय की मौत हो गई। प्रार्थी संतोष नेताम की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। बताया गया कि खेत स्वामी अशोक धीवर ने बिना सुरक्षा उपायों के जी.आई तार को खेत के चारों ओर फैला रखा था, जो सीधे तौर पर खतरा बना हुआ था।जानकारी के अनुसार, अशोक धीवर ने खेत में सिंचाई के लिए अवैध विद्युत कनेक्शन लेते हुए खुले तारों का उपयोग किया था। बिना कव्हर और सुरक्षा उपायों के लगाए गए इन तारों की चपेट में आकर संतोष नेताम की पालतू गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तार, केबल और मोटर पम्प को जब्त कर लिया।पुलिस ने आरोपी अशोक धीवर को विद्युत अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों और लापरवाही से जुड़े मामलों को लेकर चेतावनी का माहौल बन गया है।