26.4 C
Bilāspur
Saturday, August 9, 2025
spot_img

सड़क पर बर्थडे पार्टी, 10 युवक गिरफ्तार,बुलेट पर केक रखकर जाम, पुलिस ने सरेराह करवाई उठक-बैठक…

बिलासपुर :- सकरी थाना क्षेत्र में सड़क के बीच बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी कर जन्मदिन मनाना 10 युवकों को भारी पड़ गया। घटना 7 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने हुई, जहां युवकों ने केक काटते और वीडियो बनाते हुए मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।शिकायत मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। सड़क पर ही सभी को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई, जो राहगीरों के लिए तमाशा और आरोपियों के लिए शर्मिंदगी का सबब बन गया। घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक ज़ब्त कर ली गई। गिरफ्तार युवकों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे शामिल हैं।आरोपियों पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक मार्ग बाधित कर जश्न मनाने या आमजन को असुविधा पहुंचाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी, और त्योहार के मौके पर ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles